सोनीपत: आजकल सोनीपत में महिला चोर भी सक्रिय हैं. ये महिलाएं धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने वाली बुजुर्ग महिलाओं के आभूषणों पर हाथ साफ कर रही हैं. ऐसा ही एक मामला सोनीपत सेक्टर 14 में सामने आया. यहां अग्रसेन भवन में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला चोर ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन चुरा ली. सत्संग में महिला चोर ने काफी कोशिश के बाद चेन स्नेचिंग की इस वारदात को अंजाम दिया.
इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें महिला चोर बुजुर्ग की चेन स्नैचिंग करते हुए दिखाई दे रही है. पीली साड़ी में खड़ी महिला अपने आगे खड़ी बुजुर्ग महिला के गले में से चेन चुराने की कोशिश करती है. कड़ी मशक्कत के बाद महिला बुजुर्ग के गले से चेन चुराने में कामयाब हो जाती है. जब बुजुर्ग महिला को चेन स्नेचिंग की इस वारदात का बता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.