हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली: रोहिणी में महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी पीएसआई ने की आत्महत्या! - दिल्ली पुलिस वांटेड दीपांशु राठी

मेट्रो के बाहर महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में फरार दिल्ली पुलिस के पीएसआई दीपांशु राठी ने आत्म हत्या कर ली है. दीपांशु राठी सोनीपत की शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला था. विस्तार से पढ़ें खबर.

female sub inspector murder accused delhi police psi deepanshu rathi suicide
दीपांशु राठी, आत्म हत्या

By

Published : Feb 8, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 10:15 PM IST

सोनीपत: बीती रात जीटी रोड पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के निकट थाना बड़ी पुलिस ने एक कार से दिल्ली पुलिस में तैनात एक जवान का शव बरामद किया. मृतक दीपांशु राठी दिल्ली पुलिस में पीएसआई के पद पर तैनात था और सोनीपत की शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला था. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दीपांशु राठी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है.

पुलिस के अनुसार मृतक दीपांशु राठी शुक्रवार देर रात दिल्ली के रोहिणी (ईस्ट) मेट्रो स्टेशन के बाहर महिला पीएसआई प्रीति अहलावत की गोली मार कर हत्या करने बाद मौके से फरार हो गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस दीपांशु राठी का पीछा कर रही थी.

जीटी रोड पर गाड़ी खड़ी कर की आत्महत्या
दिल्ली से भागने के बाद जीटी रोड पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के निकट पहुंचने के बाद अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा कर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दिल्ली पुलिस लगी थी पीछे
डीएसपी गन्नौर संदीप मलिक ने बताया कि दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपांशु राठी ने ही महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस दीपांशु राठी का उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पीछा कर रही थी. दीपांशु राठी अपनी सैंट्रो कार में सवार हो कर जीटी रोड पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के साथ पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो उसने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा कर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार का आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- सिरसा: अनिल विज की घोषणा के बाद अपग्रेड होगा नागरिक अस्पताल, जल्द लगेंगे 200 बेड

पिता ने जताई हत्या की आशंका
डीएसपी संदीप मलिक ने बताया कि मृतक दीपांशु के पिता दयानंद राठी भी हरियाणा पुलिस में तैनात थे. जो बतौर एसआई हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत हो चुके हैं. दयानंद राठी ने उनके दीपांशु की हत्या होने की भी आशंका जताई है. फिलहाल दीपांशु के परिजनों के तरफ से इस संबंध में थाना बड़ी पुलिस कोई शिकायत नहीं मिली है. डीएसपी संदीप मलिक का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दीपांशु की हत्या नहीं हुई उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है. फिलहाल इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

Last Updated : Feb 8, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details