सोनीपत:हरियाणा के सोनीपतमें निशा दहिया हत्याकांड के बाद एक और खिलाड़ी की मौत की खबर सामने आई है. शनिवार को सोनीपत में एक महिला मुक्केबाज का शव संदिग्ध अवस्था में बाथरूम के अंदर (Sonipat Female Boxer Death) मिला है. महिला बॉक्सर खरखौदा में एक बॉक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी. पुलिस ने महिला मुक्केबाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. हालांकि मौत की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम विसरा रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.
महिला मुक्केबाज सोनीपत के खरखौदा में साथी खिलाड़ियों के साथ किराए पर रह रही थी. शुक्रवार को भावना नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसकी साथी खिलाड़ियों ने उसे आवाज लगाई. उसके बाद भी जब भावना ने कोई जवाब नहीं दिया तो मकान मालिक को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर भावना को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि हाल ही सोनीपत के हलालपुर गांव में रेसलर निशा दहिया और उनके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निशा हलालपुर गांव स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आरोपियों ने करीब 8-9 राउंड फायरिंग की.