सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई, जिसमें पहले दिन 2 नामांकन पत्र दाखिल हुए. ये दोनों नामांकन पिता-पुत्र दोनों के हैं. हालांकि अभी भी नेता चुनाव कार्यालय आकर फॉर्म लेकर जा रहे हैं. चुनाव अधिकारी अंदाजा लगा रहे हैं कि 14-15 तारीख में ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो सकते हैं.
चुनाव अधिकारी आशीष वशिष्ठ के अनुसार बरोदा विधानसभा क्षेत्र के लिए लघु सचिवालय में 9 तारीख से नामांकन प्रकिया शुरू हो गई है. जिसमें पहले दिन पिता पुत्र ने नामांकन दाखिल किया है. ये नामांकन सोनीपत निवासी गढ़ी ब्राह्मण के रमेश खत्री नंबरदार और उनके बेटे दीक्षित खत्री ने दिए हैं.
बरोदा उपचुनाव में पिता-पुत्र दोनों ने भरा नामांकन उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार नामांकन के लिए आ रहे हैं, उनकी पूरी वीडियोग्राफी की जा रही है. साथ ही कार्यालय के अंदर प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो ही लोग आ सकते हैं. बाकी के लोगों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से बाहर बैरिकेडिंग की गई है.
ये भी पढ़ें:-बरोदा के लिए ये है बीजेपी का 'प्लान विजय', 500 कार्यकर्ताओं को दी गई स्पेशल जिम्मेदारी
उम्मीदवार रमेश खत्री ने बताया कि मैंने और मेरे बेटे ने सबसे पहले चुनाव लड़ने के लिए नामांकन जमा कराया है. चुनाव मैं लड़ूंगा. अगर फार्म किसी तरह से रद्द होता है तो मेरा बेटा नॉमिनी के तौर पर तैयार है. उनका कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए विधायक की पैसे खर्च करने की लिमिट 28 लाख रुपये रखी है, लेकिन कई नेता चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. अगर बरोदा की जनता ने मुझे वोट दिया तो उनके लिए मैं काम करूंगा.