सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन लगातार जारी है. आज सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक हुई. बैठक में किसान नेताओं ने दो अहम फैसले लिए. जिसमें हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर अब राजस्थान में सभी टोल फ्री होंगे और 18 फरवरी को रेलवे यातायात चक्का जाम होगा.
इस बैठक में फैसला लिया कि 18 तारीख को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूरे देश भर में रेलवे का चक्का जाम रहेगा और हरियाणा, पंजाब की तर्ज पर अब राजस्थान में भी टोल फ्री होंगे.
किसानों की मीटिंग में लिए गए ये बड़े फैसले
- 18 फरवरी को 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में होगा रेल रोको कार्यक्रम
- हरियाणा के बाद अब राजस्थान में भी रेल रोकेंगे किसान
- 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों और किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए निकाला जाएगा मशाल जुलूस
- 16 फरवरी को सर छोटूराम की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम होंगे
- 19 फरवरी को शिवाजी की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम होंगे