सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें किसान नेताओं द्वारा कई अहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता इंद्रजीत ने बताया कि किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर 26 जून को देशभर के राजभवनों का किसान घेराव करेंगे.
उन्होंने बताया कि 26 जून को खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ के रूप में मनाया जाएगा. घेराव करने के बाद राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग करेंगे. किसान नेता ने कहा कि सरकार हमें अनुमति दे या ना दे, लेकिन सभी राजभवनों के सामने हम अपना धरना देंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.