हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार को भारत बंद, गोहाना में सात जगह जाम लगाएंगे किसान

शक्रवार को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस मौके पर गोहाना में किसान सात जगह जाम लगाएंगे. इस दौरान अनाज मंडी बंद रहेगी.

Farmers block jam seven places gohana
Farmers block jam seven places gohana

By

Published : Mar 25, 2021, 10:47 PM IST

गोहाना: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. इस दौरान गोहाना में सैकड़ों की संख्या में किसान सड़कों पर उतरेंगे. किसान गोहाना में सात जगह जाम लगाएंगे और अनाज मंडी बंद रहेगी. कुछ संगठन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी करेंगे.

वहीं पुलिस और प्रशासन का कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ वाहनों को डायवर्ट करने पर फोक्स रहेगा. पुलिस किसी को जबरन दुकानों या प्रतिष्ठानों को बंद नहीं करने देगी. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोहाना सत्यवान नरवाल ने कहा कि भारत बंद में गोहाना-महम रोड स्थित मदीना मोड़ को जाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- किसानों के खाते में डायरेक्ट पेमेंट को लेकर सियासत, विपक्ष बोला- ये मंडियां खत्म करने की साजिश

इसके अलावा गोहाना-जींद रोड स्थित नूरनखेड़ा, रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव मुंडलाना और भैंसवान खुर्द चौक समेत अलग-अलग मार्गों पर कुल सात जगह जाम लगाए जाएंगे. गोहाना की नई अनाज मंडी बंद रहेगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों के प्रभारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. जिन मार्गों पर जाम लगाया वहां उसके वाहनों को डायवर्ड किया जाएगा. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में नाके बढ़ा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details