गोहाना: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. इस दौरान गोहाना में सैकड़ों की संख्या में किसान सड़कों पर उतरेंगे. किसान गोहाना में सात जगह जाम लगाएंगे और अनाज मंडी बंद रहेगी. कुछ संगठन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी करेंगे.
वहीं पुलिस और प्रशासन का कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ वाहनों को डायवर्ट करने पर फोक्स रहेगा. पुलिस किसी को जबरन दुकानों या प्रतिष्ठानों को बंद नहीं करने देगी. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोहाना सत्यवान नरवाल ने कहा कि भारत बंद में गोहाना-महम रोड स्थित मदीना मोड़ को जाम किया जाएगा.