सोनीपतः प्रदेश में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है, जिसके चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस पर मरहम लगाने के लिए सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने सोनीपत के किसानों के लिए ऐलान किया है कि सभी की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाएगा और यह जल्दी से काम शुरू कर दिया जाएगा.
किसानों के नुकसान की होगी भरपाई - सांसद
गोहाना पहुंचे सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने कहा जितनी भी फसलों में किसान को नुकसान हुआ है. उनके लिए मुख्यमंत्री से बात हो गई है सभी को नुकसान का मुआवजा मिलेगा.