सोनीपत: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन (Farmers agitation) आठवें महीने में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में किसान संगठन आंदोलन को धार देने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस बीच कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों को चेतावनी पत्र दिए जाने का ऐलान किया है.
किसान नेताओं ने कहा कि 17 जुलाई को विपक्षी दलों को चेतावनी पत्र दिए जाएंगे, जिसमें ये कहा जाएगा कि या तो विपक्षी नेता कृषि कानूनों के समर्थन में अपना इस्तीफा दें या फिर इन कृषि कानूनो के खिलाफ लोकसभा में आवाज उठाएं. विपक्षी नेता कृषि कानूनों को लेकर संसद से वॉक आउट करें ताकि लोकसभा की कार्यवाही ना चलने दी जा सके.
ये भी पढ़िए:संसद मार्च पर एक मत नहीं किसान, गुरनाम चढूनी ने मांगे सुझाव