सोनीपत: गोहाना की अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरु हो गई है. 4445 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरसों की खरीद की जा रही है. वहीं इस दौरान किसानों ने सोशल डिस्टेंस के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. किसान पूरी मंडी में ग्रुप बनाकर खड़े दिखाई दिए.
इस दौरान हैफेड मैनेजर ने बार-बार किसानों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा लेकिन किसानों ने उनकी एक ना सुनी. 1 दिन में 50 किसानों को कूपन दिए गए हैं और कहा गया कि शिफ्टिंग के हिसाब से ही किसानों की फसल खरीदी जाएगी. अनाज मंडी में कूपन नंबर को देखकर ही अनाज मंडी में एंट्री दी जाएगी, जिससे की सोशल डिस्टेंस बना रहे.
गोहाना की अनाज मंडी में सरेआम उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हैफेड कंपनी के मैनेजर प्रवीण का कहना कि 50 किसानों को सरसों की फसल की खरीद करने के लिए बुलाया गया था, जिन की खरीद भी शुरू हो चुकी है. सरसों की कीमत 4445 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तय की गई है. यहां सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंस पर ध्यान दिया जा रहा है किसानों को समझा दिया गया है. अगर वो मानते हैं तो ठीक, वर्ना पुलिस को बुला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
व्यापारी राव किशन का कहना है कि अनाज मंडी में सुबह से ही सरसों की फसल की खरीद की जा रही है लेकिन यहां पर सैनिटाइज और मेडिकल चेकअप की कोई सुविधा नहीं है. किसान सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो कोरोना वायरस के फैलना का खतरा बढ़ जाएगा.