हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में लॉक डाउन के दौरान सब्जी की खेती में जुटे किसान

सोनीपत में लॉक डाउन होने के बावजूद किसान अपने खेत खेती कर रहा है. किसान खेत में सब्जियों को उगा रहा है, ताकि देश में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आए.

farmers vegetable cultivation during lockdown in sonipat
farmers vegetable cultivation during lockdown in sonipat

By

Published : Mar 28, 2020, 7:05 PM IST

सोनीपत: पूरे भारत में कोरोना ने कहर बरपा रहा है. लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत में सरकार ने 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान किया है. देश का किसान लॉक डाउन के वक्त भी खेती में जुटा है. सोनीपत में किसान गेहूं की खेती में जुटे हैं. देश में खाने की कमी ना हो इसके लिए किसान कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.

फल और सब्जियों को प्रशासन के सहयोग से किसान मंडी तक पहुंचा रहे हैं. ताकि मार्केट में फलों और सब्जियों की किल्लत ना हो. खेती के दौरान किसान भी कोरोना से बचने के लिए पूरी गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं. किसान एक दूसरे से दूरी बनाकर ही खेती कर रहे हैं. फसल या सब्जी की कटाई के बाद किसान बार-बार हाथों को धो रहे हैं ताकि वो कोरोना से पूरी तरह से बच सकें.

सोनीपत में लॉकडाउन के दौरान सब्जी की खेती में जुटे किसान, देखें वीडियो

ये भी जानें-भिवानी में बेवजह घर से बाहर आना पड़ेगा भारी, पुलिस करा रही कसरत

किसान इस महामारी से बचाव के लिए उचित दूरी बनाकर खेती कर रहा है. बार-बार साबुन से हाथ धोने के बाद ही फसलों को काट रहा है. आपको बता दें कि कोरोना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. दुकानें बाजार और परिवहन सब बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details