हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में टोल प्लाजाओं को फिर से फ्री करवाने पहुंचे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को किसान बड़ी संख्या में सोनीपत के खरखौदा स्थित पीपली टोल प्लाजा को फ्री करवाने पहुंचे.

sonipat toll plaza farmer protest
sonipat toll plaza farmer protest

By

Published : Apr 25, 2021, 4:20 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सरकार और प्रशासन ने जिन-जिन टोल प्लाजाओं को एक बार फिर शुरू करवा दिया था उनको दोबारा से फ्री करवाया जा रहा है.

इसी कार्यक्रम के तहत आज सोनीपत के खरखौदा स्थित पीपली टोल प्लाजा पर किसान नेता अभिमन्यु के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान टोल पर पहुंचे, और टोल प्लाजा को फ्री करवाने की कोशिश की. हालांकि यहां पहले से ही सोनीपत पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई थी ताकि किसी भी तरह का कोई उपद्रव ना हो.

सोनीपत में टोल प्लाजाओं को फिर से फ्री करवाने पहुंचे किसान

ये भी पढ़ें-भगवान भरोसे गुरुग्राम! ऑक्सीजन की किल्लत के बाद अब भर गए अस्पताल, खुले आसमान के नीचे चल रहा इलाज

इस दौरान पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता अभिमन्यु ने कहा कि हम लगातार पूरे प्रदेश भर में टोल फ्री करवाने का आह्वान कर चुके हैं और ये टोल फ्री करवा कर ही हम जाएंगे. इसके बाद किसान वहीं घरने पर बैठ गए.

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग तरह की रणनीति बना रहा है. हरियाणा में जिन टोल प्लाजाओं को सरकार और प्रशासन ने दोबारा से शुरू करवा दिया था उन पर अब किसान पहुंच रहे हैं और उनको दोबारा से फ्री करवाने का प्रयास किसान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-करनाल: शादी में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, झगड़े में दूल्हे के दोस्त की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details