सोनीपत: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को पुलिस प्रशासन और पहलवानों व आंदोलनकरियों के बीच हुई झड़प को लेकर स्थानीय लोगों, किसानों व सामाजिक संगठनों में गुस्सा है. पहलवानों को जंतर मंतर से उठाने के विरोध में सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोनीपत में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पहलवानों के खिलाफ की गई कार्रवाई को बर्बरतापूर्वक बताया.
सोनीपत में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सोनीपत में ककरोई रोड पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया. किसानों ने कहा कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि देश के नामचीन पहलवान भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण के गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर पिछले 1 महीने से धरना प्रदर्शन पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें :नए संसद भवन के बाहर पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रविवार को महिला पहलवानों ने नए संसद भवन के बाहर एक महापंचायत का ऐलान किया था. उन्होंने लोगांे से इस महापंचायत में पहुंचने की अपील की थी. वहीं प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसके साथ ही दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, ताकि कोई असामाजिक तत्व दिल्ली न जा सके. प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को महिला पहलवानों के साथ बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की.