हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में 15 जून से पहले ही किसान करने लगे धान की रोपाई - Haryana Government Paddy Transplanting Rules

हरियाणा सरकार ने धान की रोपाई के लिए समय निर्धारित कर दिया है, लेकिन गोहाना कृषि विभाग से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ही किसान धान की रोपाई करने में जुटे हुए हैं. जिसकी तरफ किसी भी सरकारी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है.

हरियाणा धान फसल रोपाई
हरियाणा धान फसल रोपाई

By

Published : Jun 13, 2020, 6:45 PM IST

सोनीपत: धान की रोपाई के लिए हरियाणा सरकार ने समय निर्धारित किया है, ताकि पानी की डार्क जोन में पानी की बचत की जा सके. सरकार ने कहा है कि जो भी किसान 15 जून से पहले धान की रोपाई करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अब सरकार ने तो धान की रोपाई के लिए समय निर्धारित कर दिया, लेकिन गोहाना कृषि विभाग से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ही किसान धान की रोपाई करने में जुटे हुए हैं. जिसकी तरफ किसी भी सरकारी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है.

गोहाना में 15 जून से पहले ही किसान करने लगे धान की रोपाई, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-आढ़ती ने अगर किसान को सही समय पर पैसा नहीं दिया तो ब्याज के साथ देना होगा- पीके दास

जब इस बारे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने संबंधित कृषि अधिकारी राजेंद्र मेहरा से बात करनी चाही, तो उन्होंने कैमरे पर ये कहा कि जब उन्हें सूचना मिलेगी तो वो कार्रवाई करेंगे. गोहाना कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र का कहना है कि हरियाणा सरकार की तरफ से वाटर एक्ट के तहत 15 जून से धान की फसल की रोपाई करने का समय रखा गया है.

राजेंद्र मेहरा ने कहा कि अगर समय से पहले कोई किसान रोपाई करते पाया गया तो किसान के खर्चे से ही उसको नष्ट कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है. साथ में कानूनी कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. उन्होंने किसानों से अपील की है कि कोई भी किसान समय से पहले धान की रोपाई ना करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details