सोनीपत:कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें नजर आ रही है. किसानों ने अब कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अस्थाई घर बनाने शुरू कर दिए हैं.
ईटीवी भारत की टीम लगातार किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही हैं और अब जैसे-जैसे कड़ाके की ठंड उत्तर भारत में पड़ रही है. वैसे-वैसे किसान भी हाईटेक होते हुए नजर आ रहे हैं. किसानों ने ठंड से बचने के लिए अस्थाई घर बनाने शुरू कर दिए हैं. एक तरफ दीवार है और ऊपर टीन शेड लगा दी गई है.