सोनीपत: तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आज भारत बंद किया जा रहा है. किसानों के भारत बंद का असर सोनीपत में भी देखने को मिल रहा है.
सोनीपत में दिख रहा भारत बंद का व्यापक असर, केएमपी और केजीपी को किसानों ने किया बंद तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. आज किसान आंदोलन को 4 महीने पूरे हो गए हैं. आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया था.
आज किसानों ने केएमपी और केजीपी पर पहुंचकर जाम करा दिया और किसानों ने केएमपी और केजीपी बंद करा दिया.किसानों द्वारा भारत बंद सुबह 6 बजे से किया जा रहा है. किसानों द्वारा शाम 6 बजे तक भारत बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:किसानों के खाते में डायरेक्ट पेमेंट को लेकर सियासत, विपक्ष बोला- ये मंडियां खत्म करने की साजिश
ये भी पढ़ें: करनाल में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- सरकार बताए बातचीत के लिए जगह और तारीख