सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते 81 दिनों से जारी है. इस बीच किसानों द्वारा टोल प्लाजा फ्री करवाए गए, भारत बंद किया गया, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च हुई. वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को रेल रोकने का आह्वान किया है. इसको लेकर भी किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'अगर सरकार ने बात नहीं की तो पूरे देश में जाएंगे'
18 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश भर में रेलवे यातायात को चक्का जाम करने का आह्वान किया है. जिसके मद्देनजर संयुक्त किसान मोर्चा ने वॉलंटियर्स की तैनाती करनी शुरू कर दी है, ताकि 26 जनवरी को जो हिंसा हुई उससे बचा जा सके.