सोनीपत: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 पेश कर दिया है. बजट से कुछ लोगों को निराशा हाथ लगी तो कुछ लोगों को राहत भी मिली है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से ये जानने की कोशिश की कि उनको ये बजट कैसा लगा.
बजट से हुए निराश, हर बार की तरह इस बार भी नहीं मिला कुछ: किसान हरियाणा के किसान शमशेर सिंह ने बताया कि उन्हें ये बजट बिल्कुल सही नहीं लगा. उन्होंने कहा कि ये सरकार ढोंगी सरकार है. शमशेर सिंह ने कहा कि सरकार ने एमएसपी बढ़ाई जरूर है, लेकिन फसल की लागत भी पहले से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर ये कहते हैं कि एमएसपी 5 प्रतिशत बढ़ाई है, तो सरकार ने फिर बाकी चीजों के दाम 60 प्रतिशत बढ़ाए हैं.
ये भी पढे़ं-बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई: दुष्यंत चौटाला
एक और किसान ने बताया कि सरकार ने कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन महंगाई पहले से काफी ज्यादा हो गई है. डीजल के रेट डबल हो गए हैं. डीएपी के रेट भी डबल हो गए हैं. फसल की लागत पहले से ज्यादा हो रही है. मजदूरी भी दोगुनी दे रहे हैं. ऐसे में किसानों को कोई खास लाभ बजट से नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ं-आम बजट 2021 संतुलित है और मेक इन इंडिया का ध्यान रखा गया है- सीएम मनोहर लाल
किसान प्रताप सिंह कहते हैं, 'सरकार सिर्फ किसानों को बेवकूफ बनाने में लगी है. हर बार किसानों को बहकाया जाता है. यूपीए सरकार में किसानों को ज्यादा आय होती थी. अब तो सब कुछ महंगा होता जा रहा है. किसानों की आय पहले से आधी हो गई है. ये सिर्फ झूठ बोलते हैं. हमें कोई फायदा नहीं हो रहा'.
ये भी पढे़ं-दीपेंद्र हुड्डा ने कृषि कानूनों को लेकर राज्यसभा में दिया सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस