सोनीपत: 3 कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच चौथे चरण की बातचीत जारी है. बातचीत को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का मन टटोलने की कोशिश की. किसानों ने बताया कि हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को मान लेगी.
किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हमारा आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. वहीं पंजाब से आई हुई एक टिक टॉक स्टार ने भी कहा कि किसानों का आदोलन बिल्कुल ठीक है और हमें उम्मीद है कि सरकार किसानों की बात मान लेगी.