हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर खड़े इस ट्रक में मौजूद हैं 5 स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं, आप भी देखकर हो जाएंगे दंग - सिंघु बॉर्डर किसान ट्रक

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 4 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए किसान अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएं सिंघु बॉर्डर पर कर रहे हैं.

singhu border farmers agitation
सिंघु बॉर्डर पर खड़े इस ट्रक में मौजूद हैं 5 स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं

By

Published : Apr 8, 2021, 10:38 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहले तो कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलग-अलग तरीके की ट्रॉली लेकर पहुंच रहे थे और अब चिलचिलाती धूप से बचने के लिए किसानों ने अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएं की हैं.

पंजाब के जालंधर से ट्रक लेकर पहुंचे भूपेंद्र नाम के एक शख्स ने ट्रक के अंदर फाइव स्टार जैसा कमरा बनाकर सभी को चकित कर दिया है. इस ट्रक में एसी से लेकर एलईडी, फ्रिज और बेड जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं ताकि गर्मी के दिनों में किसानों को राहत मिल सके.

सिंघु बॉर्डर पर खड़े इस ट्रक में मौजूद हैं 5 स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं

ये भी पढ़िए:हरियाणा में पहली बार हुई महिला किसानों की महापंचायत, हुआ ये बड़ा ऐलान

भूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने गर्मी से बचने के लिए सभी इंतजाम किए हैं ताकि किसान आंदोलन पर ध्यान दे सकें. उन्होंने कहा कि इस ट्रक में एसी, कूलर, फ्रीज और टॉयलेट सब कुछ बनाया गया है ताकि किसान अपनी लड़ाई गर्मी में भी जारी रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details