हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद भगत सिंह, उधम सिंह के गांव समेत देश के हजारों गांवों की मिट्टी पहुंची सिंघु बॉर्डर - मिट्टी सत्याग्रह सिंघु बॉर्डर सोनीपत

शहीद भगत सिंह, उधम सिंह के गांव समेत देश के 23 राज्यों के हजारों गांवों की मिट्टी लेकर किसान सिंघु बॉर्डर पहुंचे. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 30 मार्च से गुजरात के दांडी से मिट्टी सत्याग्रह की शुरुआत की गई थी. हजारों गांवों से ये मिट्टी एकत्रित कर हम पहले गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और अब सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं.

farmers mitti satyagrah singhu border
farmers mitti satyagrah singhu border

By

Published : Apr 6, 2021, 9:34 PM IST

सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आज देश के 23 राज्यों से गुजरती हुई मिट्टी सत्याग्रह सिंघु बॉर्डर पहुंचा. इस सत्याग्रह की शुरुआत गुजरात के दांडी से शुरू की गई थी.

आज हजारों गांव से मिट्टी लेकर किसान सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे. सभी का कहना है कि इस मिट्टी से शहीद स्मारक बनाया जाएगा, ताकि आंदोलन में शहीद हुए किसानों को याद किया जा सके. फिलहाल सिंघु बॉर्डर पर कोई जगह फाइनल नहीं हुई है.

शहीद भगत सिंह, उधम सिंह के गांव समेत देश के 23 राज्यों से मिट्टी लेकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे किसान

ये भी पढ़ें-आज रात से चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू, होटल और रेस्तरां के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी

सिंघु बॉर्डर पर मिट्टी लेकर पहुंचे किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 30 मार्च से गुजरात के दांडी से मिट्टी सत्याग्रह की शुरुआत की गई थी. वहीं हजारों गांवों से ये मिट्टी एकत्रित कर हम पहले गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और अब सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं. गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर शहीद स्मारक बना दिया गया है और अब सिंघु बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों की याद में जल्द ही स्मारक बनाया जाएगा.

किसान नेता ने कहा कि इस सत्याग्रह का मकसद लोगों को आंदोलन के बारे में बताना और देश के 23 राज्यों के हजारों गांवों से मिट्टी लेकर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां शहीद स्मारक बनाए जाने पर कहा कि अगर सरकार रोकती है तो गलत है, अभी कोई जगह फाइनल नहीं की गई है, एक डिजाइन जरूर बनाया गया है, लेकिन स्मारक जरूर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नहीं मिला पेमेंटः ये है 48 घंटे में किसानों को पेमेंट के सरकारी वादे की हकीकत, किसानों ने खोल दी पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details