सोनीपत: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और किसान आमने सामने है. पुलिस द्वारा किसानों को तित्तर-बित्तर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि किसानों को किसी भी हालत में बॉर्डर पार करने नहीं दिया जाएगा. वहीं किसानों का कहना है कि वो हर हाल में दिल्ली पहुंच कर रहेंगे.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि किसानों को किसी भी हालत में बॉर्डर क्रॉस करने नहीं दिया जाएगा.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंशु गैस के गोले
वहीं यूपी के किसान भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं. मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर में किसानों द्वारा हाईवे को जाम कर दिया गया है. किसानों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली से 10 किलोमीटर दूर टिकरी बॉर्डर पहुंचे किसान, थोड़ी देर में दिल्ली में होंगे दाखिल