सोनीपतःसिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम भी लगातार ग्राउंड जीरो पर बनी हुई है. जिसके तहत अलग-अलग पहलुओं से खबरें दिखाई जा रही है. सिंघु बॉर्डर पर जारी आंदोलन के दौरान पंजाब के कुछ किसान खसखस की खेती शुरू करने की अपील करते हुए दिखाई दिए हैं. ये खेती नशे की होती है.
किसानों का कहना है कि दवाइयों के लिए बाहर से सरकार खसखस का आयत करती है. ऐसे में अगर इसी खेती यहीं पर शुरू हो जाए तो किसान को इसका फायदा मिलेगा. साथी ही मेडिकल नशा जो बहुत ही खतरनाक है वो भी बंद हो जाएगा. उन्होंने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से इसको लागू करने की अपील की है.