हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघू बॉर्डर पर ही बैठे रहेंगे किसान, हर रोज बनेगी आगे की रणनीति - सोनीपत किसान दिल्ली कूच

सोनीपत सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनरत किसान नेताओं का कहना है कि वे यहां से कहीं नहीं जाएंगे. हर रोज वे यहां से आगे की रणनीति बनाएंगे.

farmers protest sindhu border sonipat
सिंधु बॉर्डर किसान प्रदर्शन सोनीपत

By

Published : Nov 28, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 7:48 PM IST

सोनीपत: किसानों को सोनीपत दिल्ली सिंघू बॉर्डर पर बैठे लगभग 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन किसान कृषि कानूनों के विरोध में अभी तक डटा हुआ है. किसानों के आंदोलन के चलते सिंधु बॉर्डर पर सोनीपत की तरफ लगभग 5 से 6 किलोमिटर का लंबा जाम लगा हुआ है. अभी भी हजारों की संख्या में किसान सड़क पर ही रूके हुए हैं.

सिंघू बॉर्डर पर ही बैठे रहेंगे किसान, हर रोज बनेगी आगे की रणनीति

सिंधु बॉर्डर पर तैनात ईटीवी भारत की टीम लगातार अपडेट दे रही है. मौजूदा समय की बात करें तो सोनीपत सिंघू बॉर्डर पर हजारों की संख्या में पंजाब और हरियाणा के किसान मौजूद हैं.

सूत्रों अनुसार हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और पंजाब से आए किसान नेताओं के बीच एक गुप्त स्थान पर बातचीत चल रही है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जा रही है. हालांकि मीडिया के सामने आए पंजाब के किसान नेताओं का कहना है कि वो सिंधु बॉर्डर पर ही बैठे रहेंगे वे यहां से कहीं नहीं जाएंगे. किसान नेताओं का कहना है कि वे हर रोज आगे की रणनीति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:गुरनाम सिंह चढ़ूनी और पंजाब के किसानों के बीच गुप्त स्थान पर हो रही बातचीत

Last Updated : Nov 28, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details