सोनीपत: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) से किसान दिल्ली जंतर मंतर (Farmers protest Jantar Mantar) के लिए रवाना हो चुके हैं. 5 बसों में 200 किसान जंतर मंतर पर रवाना हुए हैं. किसानों के दिल्ली कूच को देखते पुलिस ने सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया है. सोनीपत पुलिस के साथ जिला प्रशासन ने कुंडली बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक वो जंतर मंतर पर किसान संसद (Delhi Jantar Mantar Kisan Sansad) करेंगे. इसके साथ वो मानसून सत्र में होने वाली कार्यवाही पर नजर रखेंगे.
सिंघु बॉर्डर से जंतर मंतर के लिए 5 बसों में हुए रवाना हुए किसान, भारी पुलिस बल तैनात - संसद मानसून सत्र किसान प्रदर्शन
किसान जंतर मंतर (Farmers protest Jantar Mantar) पर आज प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए वो सिंघु बॉर्डर से रवाना हो चुके हैं. 5 बसों में 200 किसान जंतर मंतर पर रवाना हुए हैं.
बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस प्रशासन की तरफ से किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Farmers protest Jantar Mantar) की इजाजत मिल गई. ये इजाजत 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक है. प्रदर्शन का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. आज से शुरू हो रहे इस प्रदर्शन में 200 से ज्यादा किसान शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रदर्शन के दौरान किसानों को कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें- इन शर्तों के साथ आज से जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन, सिंघु बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा