सोनीपत: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर भाकियू जिला सोनीपत द्वारा शुगर मिल के बाहर किसानों ने (Farmers Protest in Sonipat) धरना दिया. इस दौरान किसानों ने शुगर मिल के एमडी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें गन्ने का मूल्य इसी पिराई सत्र से बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई. सोनीपत जिले के विभिन्न इलाकों से आए गन्ना किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सोनीपत शुगर मिल के बाहर धरने में शामिल किसान राजसिंह दहिया व युवा किसान सचिन ने कहा कि हरियाणा के सभी शुगर मिलों के बाहर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया है. अगर सरकार ने गन्ने का भाव 360 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल नहीं किया तो हम सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. किसानों ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है, ऐसे में सरकार को किसानों के हितों को देखते हुए उनकी इस मांग को मानना चाहिए.