सोनीपत: हरियाणा में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के साथ-साथ सरकार ने एक नए रेलवे कॉरिडोर बनाने की घोषणा कर रखी है, जिससे हरियाणा के विकास कार्यों में तेजी आएगी. किसान हरियाणा में रेलवे कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. किसान उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के सभी टोल पर धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों ने लघु सचिवालय सोनीपत के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे गृह मंत्री अमित शाह को गोहाना रैली में काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के साथ-साथ एक नए रेलवे कॉरिडोर की घोषणा की थी. जिसमें अब सरकार भूमि अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजा दे रही है. किसानों को दिए जा रहे मुआवजे का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि सरकार उनकी करोड़ों रुपये की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीद रही है. भूमि अधिग्रहण कानून के नियमों की अनदेखी की जा रही है.
पढ़ें:हरियाणा में जारी रहेगी ई टेंडरिंग, पंचायत मंत्री की अपील- विरोध छोड़कर इस प्रणाली को अपनाएं सरपंच