हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत KMP को NH बनाने की मांग, किसानों ने शांतिपूर्ण धरना देते हुए दी अपनी गिरफ्तारी

सोनीपत केएमपी पीपली टोल प्लाजा को नेशनल हाईवे बनाने का दर्जा करने की मांग कर रहे (farmers protest in sonipat kmp toll) सभी किसान एक समान मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. इन्हीं मांगों को लेकर गुरुवार को शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों ने अपनी गिरफ्तारी दी.

farmers protest in sonipat kmp toll
सोनीपत KMP को NH बनाने की मांग

By

Published : Jan 26, 2023, 9:17 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत केएमपी पीपली टोल प्लाजा पर पिछले 10 दिन से किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. गुरुगवार को किसानों द्वारा आह्वान किया गया था, कि टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा. लेकिन पुलिस प्रशासन और एसडीएम की मौजूदगी के बीच किसानों ने टोल प्लाजा फ्री करने से पहले ही पुलिस प्रशासन को अपनी गिरफ्तारी दे दी. वहीं, किसानों ने विरोध जताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों को गिरफ्तार करना गलत है. वहीं, प्रशासन जल्द अब उनकी मांग को पूरी नहीं करता है तो 29 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का वह बड़ा विरोध करेंगे.

सोनीपत केएमपी टोल प्लाजा पर सैंकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. यह किसान पिछले 10 दिन से इसी टोल पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से जो मुआवजा दिया गया है. वह किसानों को अलग-अलग राशि दी गई है. किसी किसान को ज्यादा तो किसी किसान को कम मुआवजा के रूप में पैसे दिए गए हैं.

सोनीपत KMP को NH बनाने की मांग

वहीं सरकार से नेशनल हाईवे का दर्जा तक नहीं दे रही है. उनकी मांग है कि इसे नेशनल हाईवे का दर्जा दिया जाए और किसानों को उसी के तहत मुआवजा दिया जाए. वहीं, लगातार विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि सभी किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाए. कल किसानों ने डीसी ऑफिस पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है और अगर अधिकारी उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं करते हैं तो 29 तारीख को गोहाना में होने वाली रैली के विरोध की भी बात किसानों ने कही है.

शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों ने अपनी गिरफ्तारी दी

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि गुरुवार को गणतंत्र दिवस संविधान दिवस के दिन किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे और अपनी मांगें मनवाने के लिए वह यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार और अधिकारी आज के दिन किसानों के साथ गलत कर रहे हैं और किसानों को गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा है. किसान नेता का कहना है कि सरकार के नेताओं और मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक वह अपनी बात पहुंचा चुके हैं. लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें:74th Republic Day 2023 : कर्तव्य पथ पर दिखी राज्यों की मनमोहक झाकियां, दिया अनोखा संदेश

उनकी मांग है कि सभी किसानों को उचित मुआवजा जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए. वहीं कल बड़ी संख्या में किसान सचिवालय एकत्रित होंगे और अधिकारियों से बात करेंगे. अगर अधिकारी उनकी बात को नहीं मानते हैं तो आने वाले 29 तारीख को जो गृह मंत्री अमित शाह की रैली है किसान उसका बड़ा विरोध करेंगे.

वहीं, मौके पर पहुंचे सोनीपत एसडीएम सुधांशु ने कहा कि किसान के एमपी को नेशनल हाईवे का दर्जा दिलवाने और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग को सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों तक पहुंचा दिया जाएगा. जल्द ही किसानों की मांग को पूरा कर दिया जाएगा. आज वो टोल को फ्री करवाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन टोल फ्री नहीं करवाया गया है किसानों ने गिरफ्तारियां दी हैं.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस 2023: मुख्यमंत्री ने यमुनानगर में किया ध्वजारोहण, पानीपत में तिरंगे को सैल्यूट करना भूले नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details