सोनीपत: हरियाणा सरकार के खिलाफ एक बार फिर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. सरकार से नाराज किसान शुक्रवार को गन्नौर अनाज मंडी में एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि सरकार महज आश्वासन दे रही है, जबकि अभी तक सरसों की फसल की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. वहीं बेमौसम बारिश के कारण जो फसलें खराब हुई थी. उसकी गिरदावरी भी अभी तक शुरू नहीं की गई है.
किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो 2 दिन के बाद वे प्रदेश की सभी अनाज मंडियों पर ताला लगा देंगे. सोनीपत के गन्नौर अनाज मंडी में किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब हो चुकी है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से गिरदावरी शुरू नहीं की गई है. किसानों का आरोप है कि अभी तक गिरदावरी ही नहीं शुरू की गई है, ऐसे में मुआवजे की बात तो बहुत दूर की बात है.
पढ़ें :डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ CM ने की बैठक, 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश
वहीं प्रदेश में 15 मार्च से सरसों की फसल की सरकारी खरीद शुरू करने की बात सरकार कह चुकी है लेकिन अभी तक सरसों की फसल की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है और जो एमएसपी निर्धारित की गई है उससे कम रेट में फसल बिक रही है. किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सरकार उनकी दोनों मांगों को पूरा करे, नहीं तो वे 2 दिन बाद सभी अनाज मंडियों पर ताला लगा देंगे.
किसान नेताओं का कहना है कि सरकार सिर्फ आश्वासन से ही किसानों को बहला रही है. जिसकी वजह से वे आज यहां एकत्रित हुए हैं. सरकार का कहना है कि 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है लेकिन किसी की फसल की पहले बुवाई की गई तो किसी फसल की बाद में बुवाई हुई है, ऐसे में सरकार को उसी के अनुसार फसल खरीदनी चाहिए. सरसों की फसल के एमएसपी पर नहीं बिकने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है.
पढ़ें :हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर बदल रहा सरपंचों का नजरिया: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
किसानों ने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सरकारी खरीद शुरू हो. वहीं गिरदावरी के लिए जो भी गांव में पहुंचे वह सरपंच से बात करें, क्योंकि बेमौसम बारिश के कारण किसान का बहुत नुकसान हुआ है. उसके बारे में सिर्फ गांव के सरपंच और ग्रामीणों को ही पता है. वहीं अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले 2 दिन के अंदर सभी अनाज मंडियों पर ताला लगा दिया जाएगा.