सोनीपतःकिसानों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी आक्रामक रुख अपना चुका है. किसान पीछे नहीं हट रहे हैं और दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शन के कारण दिल्ली में कई जगह मेट्रो स्टेशन बंद किए गए हैं. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर प्रशासन द्वारा हलदाना बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम जरूर किए गए थे लेकिन किसानों के आगे वो इंतजाम फीके नजर आए.
प्रशासन के इंतजाम फेल!
गन्नौर के हालदाना बॉर्डर पर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यहां किसानों को आगे जाने से रोकने के लिए सीमेंटेड बैरिकेड्स लगाए गए थे. इसके अलावा रोड पर मिट्टी डाली गई थी और पत्थर लगाकर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया गया था. इस दौरान किसानों के गन्नौर पहुंचने पर प्रशासन द्वारा उनपर पानी की बौछारें की गई.
दिल्ली कूच के लिए किसानों ने हलदाना बॉर्डर पर रस्सी से बांधकर हटाई सीमेंटेड बैरिकेड रस्सी से बांधकर हटाए बैरिकेड्स
जिसके बाद नाराज किसानों ने रोड पर लगे पत्थरों को हटाना शुरू कर दिया. किसानों ने सड़क पर लगे सीमेंटेड बैरिकेड्स रस्सी बांधकर वहां से हटा दिए और गन्नौर से आगे निकल गए.
ये भी पढ़ेंःकिसान आंदोलनः नेशनल हाइवे-10 और नेशनल हाइवे-44 पर यात्रा करने से बचें- हरियाणा पुलिस
किसानों का आक्रमक रूख
बता दें कि किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है और अब अधिक आक्रामक होता जा रहा है. शुक्रवार सुबह किसान पुलिस द्वारा सारी रोक हटाकर रोहतक पहुंच गए, यहां रोहतक-दिल्ली हाईवे पर किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. दूसरी ओर सोनीपत में भी किसानों और पुलिस में तनाव बढ़ गया है, किसानों का एक जत्था पानीपत-सोनीपत बॉर्डर पहुंच गया. किसानों ने यहां भी बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है.