हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

18 सितंबर से खरखौदा अनाज मंडी में भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू - kharkhauda anaj mandi protest

कृषि अध्यादेश के विरोध में हरियाणा के किसान सड़कों पर उतर चुके हैं. इसी कड़ी में रोहतक अनाज मंडी में आढ़तियों और किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का फैसला लिया है.

farmers protest and strike against agriculture ordinance in kharkhauda
farmers protest and strike against agriculture ordinance in kharkhauda

By

Published : Sep 17, 2020, 5:02 PM IST

सोनीपत:रोहतक मार्ग पर स्थित अनाज मंडी में अब कृषि अध्यादेशों के विरोध में धरना शुरू किया जाएगा. ये फैसला मंडी आढ़ती प्रधान नरेश दहिया के नेतृत्व में किसानों और आढ़तियों ने लिया.

इस दौरान आढ़तियों ने कहा कि जो अध्यादेश भाजपा सरकार लेकर आई है उसमें आढ़तियों और किसानों पर दोहरी मार पड़ने वाली है. चाहे उन्हें अपनी जान ही क्यों ना देनी पड़े, लेकिन इस काले कानून को लागू नहीं होने देंगे.

ये भी पढे़ं-कोरोना के बाद 10 लाख किसानों को पीपली में करेंगे इकट्ठा: कांग्रेस

उन्होंने कहा कि किसानों को पुलिस और राजनीतिक पार्टियों के लड़कों से पिटवाया गया है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल है, लेकिन गृह मंत्री अनिल विज लाठीचार्ज होने से साफ मना कर रहे हैं जो बेहद निंदनीय है.

18 सितंबर से खरखौदा अनाज मंडी में भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जो निरंतर चालू रहेगा. जब तक इस अध्यादेश को वापस नहीं लिया जाता, तब तक इसका विरोध जारी रखेंगे. किसानों ने भी आढ़तियों के साथ बढ़ चढ़कर इस धरने में हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि भारी विरोध के बीद संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को 3 विधेयक किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश, मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता अध्यादेश, 2020 पेश किए हैं. तीनों अध्यादेश आने के बाद से ही किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details