सोनीपत:केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसानों को आंदोलन करते हुए 39 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक किसानों और सरकार के बीच किसी भी बात को लेकर सहमति नहीं बनी है. वहीं अब किसान रोज आगे की रणनीति बना रहे हैं.
सरकार हमें सिर्फ तारीख दे रही है, समाधान नहीं निकल रहा है- किसान ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों से बात की. किसानों ने बताया कि सरकार से हमारी लगातार बातचीत हो रही और विफल भी हो रही है. सरकार हमें तारीख पर तारीख दे रही है और इसका कोई भी समाधान हमें निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर हृदय गति रुकने से पंजाब के किसान की मौत
किसानों ने बताया कि अब 4 जनवरी को हमारी एक बार फिर सरकार के साथ बैठक होनी है और हमें उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलकर सामने जरूर आएगा. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो हम आंदोलन जारी रखेंगे.
किसान नेता जगतार सिंह ने कहा कि सरकार हमें वो दे रही है जो हम मांग भी नहीं रहे. बेशक पराली और बिजली वाले बिल पर सरकार ने हमारी मांग को मान लिया हो, लेकिन जो तीन कृषि कानून हम वापस कराना चाहते हैं उस पर कोई भी सकारात्मक बातचीत सरकार के साथ नहीं हुई है.