हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में किसानों और आढ़तियों ने जलाई नए कृषि आध्यादेश की प्रतियां

आढ़तियों और भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने नए कृषि अध्यादेश को लेकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नए कृषि अध्यादेश की प्रतियां जलाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Protest against new agricultural Ordinance in Kharkhoda
खरखौदा में किसानों और आढ़तियों ने जलाई नए कृषि आध्यादेश प्रतियां

By

Published : Sep 5, 2020, 5:12 PM IST

सोनीपत: खरखौदा की अनाज मंडी में शनिवार को आढ़तियों, किसानों और भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने नए कृषि अध्यादेश को लेकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नए कृषि अध्यादेश की प्रतियां जलाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

खरखौदा मंडी प्रधान नरेश दहिया ने बताया कि सरकार जो तीन नए कृषि अध्यादेश लेकर आई है, वे किसान और आढ़ती को बर्बाद करने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान और कमेरे वर्ग के साथ-साथ आढ़तियों को भी पूंजीपतियों का मजदूर बनाना चाहती है.

खरखौदा में किसानों और आढ़तियों ने जलाई नए कृषि आध्यादेश प्रतियां

उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाले बरोदा उपचुनाव में भी किसान, आढ़ती एकत्रित होकर हलके के घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी, जेजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ वोट देने की अपील करेंगे. नरेश दहिया ने कहा कि नए कृषि अध्यादेश के खिलाफ कुरुक्षेत्र के पिपली में 10 सितंबर को एक महापंचायत आयोजित की जाएगी. वहीं इस दौरान भाकियू हलका अध्यक्ष जयसिंह, आनंद, राजेंद्र, राजकुमार, ब्रह्मप्रकाश, अशोक, दिनेश, सतपाल, सुरेंद्र, दिनेश गुप्ता और वीरेंद्र पारासर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सुखदेव ढाबा के बाद गरम-धरम ढाबा भी हुआ सील, अब की जा रही है कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details