चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में किसान आंदोलन के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में आम लोगों, सामाजिक संगठनों और कुछ फिल्मी कलाकारों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक आवाज में कहा कि किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
LIVE: किसानों को दिल्ली की 10 ट्रक और टैक्सी यूनियन का समर्थन, सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम - किसानों ने दिल्ली जाम करने की दी चेतावनी
20:23 November 30
किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च, पंजाबी कलाकारों ने भी लिया हिस्सा
20:22 November 30
झज्जर में लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम
किसान आंदोलन के चलते झज्जर में करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. टिकरी बॉर्डर से लेकर बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 और और सेक्टर 9 से लेकर रोहतक बाईपास तक जाम लगा हुआ है.
20:07 November 30
दिल्ली को घेराव करना किसी समस्या का समाधान नहीं- जेपी दलाल
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर कृषि कानूनों को किसान हित का बताया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है और सरकार किसानों के हित में कोई भी फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने आंदोलनरत किसानों से अपील की है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री और कृषि मंत्री के साथ मिल बैठकर समस्या का समाधान निकालें.
19:15 November 30
ड़ोसी राज्यों में सौहार्द बना रहना जरूरी- ज्ञानचंद गुप्ता
किसान आंदोलन को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई नोंझौंक पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब दोनों पड़ोसी राज्य है और ऐसे में दोनों साथ मिलकर समस्या का समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की आड़ में कुछ लोग फायदा उठाना चाहतें हैं.
19:14 November 30
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गुरुग्राम रजोकरी बॉर्डर पर सुरक्षा
किसानों की चेतावनी को देखते हुए गुरुग्राम-दिल्ली रजोकरी बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. यहां दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उनका कहना है कि वो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
17:21 November 30
किसानों को टैक्सी यूनियन और ट्रक यूनियन ने दिया समर्थन
किसान आंदोलन को दिल्ली की 10 टैक्सी और ट्रक यूनियनों का समर्थन मिला है. उनका कहना है कि अगर 2 दिन में सरकार ने इसका कोई हल नहीं निकाला तो हम भी चक्का जाम करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे किसानों ने क्या कहा?
- हमारी किसी केंद्रीय मंत्री से कोई बात नहीं हुई है
- मांग नहीं माने जाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
- हरियाणा के किसानों का किया धन्यवाद
- 'हरियाणा के किसानों की वजह से हम दिल्ली पहुंचे'
- सिर्फ पंजाब के किसान नहीं बल्कि देश के किसान कर रहे प्रदर्शन
- 30 किसान संगठनों का एक समूह रोजाना करता है बैठक
16:12 November 30
अब दिल्ली पुलिस ने यहां की बेरिकेडिंग
दिल्ली पुलिस ने साफ़ियाबाद, औचाँदी बॉर्डर पर लगाई बेरिकेडिंग, कार ट्रक और अन्य चार पहिया वाहनों पर दिल्ली में आवाजाही पर लगाई गई रोक, केवल दुपहिया वाहन को आने जाने की अनुमति.
16:08 November 30
सिंघू बॉर्डर पर 4:30 बजे किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
साढ़े चार बजे संयुक्त किसान मोर्चा की सिंघू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और वो आगे की रणनीति पर मीडिया से बात करेंगे.
15:12 November 30
विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड से इस्तीफा दिया
विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. सोमबीर सांगवान दादरी से निर्दलीय विधायक हैं और सरकार को समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने किसानों के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी भी वो सरकार को समर्थन जारी रखेंगे. आपको ये भी बताते चलें कि सोमबीर सांगवान हरियाणा की सांगवान खाप के भी प्रधान हैं.
15:03 November 30
गृह मंत्री अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे
- अंबाला: गुरुद्वारा पंजौखड़ा साहिब में गृहमंत्री अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे
- बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का गांव में आना बैन
13:12 November 30
टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की हार्ट अटैक से मौत
बहादुरगढ़:दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई है. किसान का नाम गज्जन सिंह बताया जा रहा है. जिसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बहादुरगढ़ बाईपास पर न्यू बस स्टैंड के पास हादसा हुआ. मृतक गज्जन सिंह लुधियाना समराला के खटरा भगवानपुरा गांव का रहने वाला बताया जाता है. मृतक की उम्र करीबन 50 साल है, जो किसान आंदोलन में शामिल था. हार्ट अटैक के बाद किसान को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया था. किसान के पार्थिव शरीर को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है.
13:01 November 30
सिरसा: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के बाहर किसानों ने की नारेबाजी
सिरसा:दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को समर्थन करने के लिए किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर जा रहे हैं. इसी कड़ी में सिरसा में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के बाहर रुक कर मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा.
12:52 November 30
गुरुपर्व के मौके पर किसानों ने पुलिस जवानों को प्रसाद बांटा
दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने गुरु पर्व के मौके पर गुरु नानक देव जी को याद किया. सिख किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों को प्रसाद भी बांटा.
12:22 November 30
गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान किसानों को लेकर अहम बैठक होगी.
12:02 November 30
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का हो रहा कोरोना टेस्ट
सोनीपत:दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर जहां किसान धरना दे रहे हैं. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल चेकअप कैंप लगाया है. जहां प्रदर्शन कर रहे किसानों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.
10:13 November 30
दिल्ली-मथुरा हाईवे पर ट्रैफिक के सामान्य हालात
फरीदाबाद:आज से किसानों ने दिल्ली को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले पांच प्रमुख बॉर्डर को जाम करने की चेतावनी दी है. लेकिन दिल्ली-मथुरा हाईवे पर स्थित बदरपुर बॉर्डर पर इस वक्त ट्रैफिक के हालात सामान्य हैं. गाड़ियों के आवागमन पहले की तरह हो रहा है. यही नहीं दो दिन पहले तक बदरपुर बोर्डर पर दिल्ली पुलिस तैनात थी. लेकिन आज उसे भी हटा लिया गया है.
09:39 November 30
किसान नेताओं की दोपहर 2 बजे मीटिंग होगी
सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसान नेताओं की मीटिंग आज दोपहर 2 बजे होगी. जिसके बाद शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान अपनी अगली रणनीति का ऐलान करेंगे.
09:12 November 30
किसानों के समर्थन में उतरे पहलवान बजरंग पूनिया
सोनीपत: देश के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया किसानों के समर्थन में आगे आए हैं. बजरंग पूनिया ने वीडियो जारी कर सरकार से अपील की कि इस लड़ाई को राजनीतिक रूप न दें, सरकार किसानों से बातचीत कर जल्द मामले का निपटारा करें. किसानों से भी शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन करने की अपील की गई है.
08:13 November 30
सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का पांचवां दिन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है. सुबह के वक्त दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसान आज से नई रणनीति पर काम करेंगे और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.
07:28 November 30
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे किसानों ने सड़क पर डाला डेरा
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार पांचवे दिन भी जारी है. रविवार रात दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने सड़क पर डेरा डाले रखा.
06:54 November 30
रविवार रात जेपी नड्डा के आवास पर हुई हाईलेवल मीटिंग
किसानों के बढ़ते हुए आंदोलन को देखते हुए रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक हाईलेवल की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में किसान आंदोलन पर सरकार के आगे के रूख़ पर चर्चा हुई.
06:17 November 30
दिल्ली को पांच तरफ से घेरने वाले बॉर्डर को किसान जाम करने की चेतावनी दे चुके हैं
सोनीपत:नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में हजारों की संख्या में किसान इस वक्त दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. रविवार को किसानों ने मीटिंग कर फैसला लिया है कि वो बुराड़ी में नहीं जाएंगे. साथ ही किसानों ने फैसला लिया है कि अब वो दिल्ली को 5 अलग-अलग बॉर्डर से सील करेंगे.