हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: डेढ़ करोड़ के झोटे के साथ किसान पहुंचा आंदोलन में - sonipat bull of 1 crore

सोनीपत में तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए एक किसान डेढ़ करोड़ रुपये के झोटे के साथ सिंघु बॉर्डर पर आया है.

farmers protest against agriculture law in sonipat
डेढ़ करोड़ के झोटे के साथ किसान पहुंचा आंदोलन का समर्थन करने

By

Published : Jan 31, 2021, 3:06 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर पूरे देश के किसान डेरा डाले हुए हैं. इस किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं.

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले 67 दिन से लगातार दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. अब हरियाणा के किसान अपने-अपने पशुओं के साथ इस किसान आंदोलन में हिस्सेदारी लेने पहुंच रहे हैं.

डेढ़ करोड़ के झोटे के साथ किसान पहुंचा आंदोलन का समर्थन करने

सोनीपत के गांव नांगल कलां का रहने वाला जोगिंदर नाम का किसान अपने डेढ़ करोड़ के झोटे के साथ सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा है और किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 7 फरवरी को टिकरी बॉर्डर के लिए किसान करेंगे पैदल कूच, खापों की महापंचायत में फैसला

बता दें कि, जो बुल जोगिंदर के पास है वो देश के सबसे महंगे बुल युवराज का बेटा है और इसकी उम्र अभी 3 साल है. इस संबंध में जोगिंदर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून किसानों के खिलाफ है. इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि वो इन कानूनों को वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details