सोनीपत: कृषि अध्यादेश अब जल्द ही कानून का रूप लेने वाला है. लोकसभा के बाद अब ये अध्यादेश राज्यसभा से भी पास हो गया है, लेकिन इस बिल का विरोध तेज हो गया है. कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
इस बिल का लगभग सभी किसान संगठन विरोध कर रहे हैं. गन्नौर में भी कृषि विधेयक के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने लघु सचिवालय के सामने रेलवे रोड पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कृषि विधेयकों के विरोध में भाकियू जिला अध्यक्ष रोहताश बेनीवाल के नेतृत्व में किसान नेताओं ने किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद किसान नेताओं ने अपना संघर्ष और तेज करने की चेतावनी दी. जिलाध्यक्ष रोहताश बेनीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में सरकार ने कृषि विधेयक लागू कर दिए, जो कि किसानों बर्बाद कर देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है. किसानों को बर्बाद करने और कारपोरेट एवं निजी कंपनियों को कृषि क्षेत्र में पैर पसारने का रास्ता तैयार किया जा रहा है.