हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना की अनाज मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में खेती मंडी और एफसीआई को बचाने की मांग को लेकर किसान, व्यापारी और मजदूरों ने मिलकर मंडी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की है.

farmers protest against agricultural laws gohana
farmers protest against agricultural laws gohana

By

Published : Mar 19, 2021, 8:58 PM IST

सोनीपत: गोहाना की अनाज मंडी में शुक्रवार को किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कृषि कानूनों के विरोध में खेती मंडी और एफसीआई को बचाने की मांग को लेकर किसान, व्यापारी और मजदूरों ने मिलकर मंडी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की है. सरकार द्वारा लाए नए विधेयक आंदोलन में सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ प्रॉपर्टी को कुर्क करने के विधयेक की भी निंदा की है.

ये भी पढ़ें:पलवल: कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 6 बीघे पर खड़ी गेहूं की फसल को किया नष्ट

भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज धरना दिया जा रहा है. खेती अनाज मंडी और एफसीआई को बचाने के लिए आज किसान, मजदूर और व्यापारी सभी मिलकर सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं और सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा का जो प्रेशर दिया जा रहा है उसको हटवाने की मांग इस धरने के माध्यम से की है.

गोहाना की अनाज मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:दादरी में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में मंडी बंद कर किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान, मजदूर और व्यापारी मिलकर इस प्रदर्शन को कर रहे हैं. हमारी जो चार से पांच मांगें हैं उनको मंगवाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया है. हरियाणा सरकार किसान मजदूर की बात नहीं मान रही है, सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. कल विधानसभा के अंदर विधेयक पास किया है जिसकी भारतीय किसान यूनियन घोर निंदा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details