सोनीपत:भारतीय किसान यूनियन के नेता सत्यवान नरवाल ने किसानों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के हुए बजट पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया.
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है और कहा कि अबकी बार तो किसानों को धान के भाव भी बहुत कम मिले हैं. उन्होंने कहा कि बजट से आस थी कि गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ खास नहीं किया.
भारतीय किसान यूनियन के नेता सत्यवान नरवाल ने बताया कि केंद्र सरकार का जो बजट पास हुआ है, उन्होंने उस पर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान के अपेक्षा में कोई बजट पेश नहीं किया है, क्योंकि ये बजट तो सूट-बूट वालों का है.
आज किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है, कर्ज के चलते बजट में किसान की फसल की बढ़ाने का कोई बात नहीं है. कर्ज माफी की कोई बात नहीं है, इसलिए हम बजट का विरोध करते हैं.
भाकियू ने गोहाना में किया केंद्र सरकार के बजट का विरोध, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- वो वजह, जिसने 22 युद्धों के विजेता हेमू को दिल्ली पहुंचने पर मजबूर कर दिया
विरोध कर रहे किसान भगत सिंह ने बताया कि पहले तो धान के भाव कम मिलने के कारण किसान निराश थे, बाद में थोड़ी सी उम्मीद गन्ने की फसल से थी कि सरकार दाम बढ़ाएगी, लेकिन अबकी बार भी सरकार ने गन्ने के भाव भी नहीं बढ़ाए.
केंद्र सरकार के बजट से किसान की फसलों के भाव बढ़ाने आस थी, लेकिन बजट आने पर भी किसान की कोई भाव नहीं बढ़े. इसलिए किसान के हक का बजट नहीं आया है.