सोनीपत:कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध बरकरार है. किसान बीते 13 दिनों से सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान कृषि कानूनों को लेकर चिंतित जरूर हैं, लेकिन वो अपना टाइम पास नाच-गाकर कर रहे हैं.
पंजाब के किसान सिंघु बॉर्डर नाचते नजर आते हैं तो वहीं हरियाणा के किसानों ने रागनी के माध्यम से टाइम पास करना शुरू कर दिया है. अलग-अलग जत्थों में किसान दरी बिछाकर बैठते हैं और घंटों तक रागनी गाया करते हैं.
टाइम पास के लिए रागनी गा रहे हरियाणा के किसान, देखें वीडियो किसानों की रागनी गाते की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन करने के अलग-अलग तरीकों को खूब सराहा भी जा रहा है.
ये भी पढे़ं-'किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए हरियाणा वासियों का धन्यवाद'
धरना दे रहे किसानों का कहना है कि वो 6 महीने का राशन लेकर आए हैं. तब तक यहां से नहीं जाएंगे जब तक उनकी मांगों को पूरी तरह से मान नहीं लिया जाता. सरकार भी किसान नेताओं से लगातार बातचीत कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा निकलकर नहीं आाया है.