हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चीनी मिल ने मांगा खेती के जमीन का ब्योरा, भड़क गए किसान - गोहाना

चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल की तरफ से पिराई सत्र 2019-20 के लिए किसानों से जमीन संबंधी ब्योरा मांगने पर किसान भड़क उठे. किसानों ने एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मिल के अधिकारी और पटवारी से अपने स्तर पर सर्वे करके रिकॉर्ड तैयार करने की मांग की.

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते किसान

By

Published : Jul 26, 2019, 5:41 PM IST

गोहाना:आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल की तरफ से पिराई सत्र 2019-20 के लिए किसानों से गन्ने की फसल के साथ जमीन संबंधी ब्योरा और किला नंबर मांगे जाने का मामला सामने आया है.

इससे नाराज किसानों ने नायब तहसीलदार दिलावर सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि मिल के अधिकारी और पटवारी अपने स्तर पर सर्वे करके रिकॉर्ड तैयार करें.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

किसान कृष्ण मलिक ने कहा कि मिल प्रशासन किसानों से गन्ने की फसल और जमीन के संबंध में ब्योरा मांग रहा है. क्षेत्र में अधिकतर किसान जमीन ठेके पर लेकर फसल उगाते हैं, ऐसे में उन्हें किला नंबर की जानकारी नहीं है.

अगर किसी किसान ने गलती से गलत जानकारी दे दी तो उसकी परेशानी बढ़ जाएगी. किसानों ने मांग की है कि मिल प्रशासन अपने अधिकारी और पटवारियों से सर्वे करवा कर रिपोर्ट तैयार करवाएं. पटवारी के साथ रहने से किला नंबर भी आसानी से पता चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details