सोनीपत:ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरापाई के लिए किसानों से सरकार से गुहार लगाई है. गोहाना में हुई कुछ दिन पहले ओलावृष्टि से किसानों ने स्पेशल गिरदावरी मांग की है. किसानों ने कहा कि जहां ओलावृष्टि हुई है स्पेशल गिरदावरी कराई जाए. जिनके फसल के बीमा है उनके भी जिन्होंने बीमा नहीं कराया है उनके भी फसल में हुए नुकसान का मुआवजा सरकार दें.
एसडीएम से मिले किसान
आपको बता दें कि गोहाना के भैंसवाल गांव के किसानों ने सरकार से ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग की है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से भैंसवाल सहित कई गांवों में अधिक ओलावृष्टि हुई थी. इससे गेहूं, सरसो, सब्जी आदि फसलों को नुकसान हुआ है. सभी किसानों ने फसल का बीमा नहीं कराया हुआ है. इसलिए सरकार को स्पेशल गिरदावरी कराकर किसान को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.
अपनी मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम से मिले किसान, देखें वीडियो ये हैं किसानों की मांगे
इसी मांग को लेकर किसान गोहाना एसडीएम आशिष वशिष्ठ से मिलें. पूर्व सरपंच समुंद्र के अनुसार 16 जनवरी को भैंसवाल सहित कई गांवों में ओलावृष्टि हुई थी. अधिक ओलावृष्टि होने से गांवों में 5 से 7 ईंच तक ओले की परत जम गई थी. उन्होंने कहा कि खेतों में भी पानी भरा हुआ है. इसका सीधा असर फसल पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के अधिकांश किसानों ने फसल का बीमा नहीं कराया हुआ हैं.
ये भी जाने- मेरी फसल-मेरा ब्यौरा: पलवल में 17 हजार किसानों ने किया पंजीकरण, 31 है आखिरी तारीख
किसानों ने कहा कि जिन किसानों ने फसल का बीमा कराया हुआ है, उनसे आवेदन लिए गए हैं. जिन किसानों ने फसल का बीमा नहीं कराया है. उनके नुकसान की भरपाई कैसे होगी. इस संबंध में सरकार की तरफ से कोई घोषणा भी नहीं की हुई है. किसानों की मांग है कि सरकार को स्पेशल गिरदावरी करानी चाहिए. इससे जिस किसान का नुकसान हुआ हैं, उसे उचित मुआवजा दिया जाए.
किसानों ने बताया कि स्पेशल गिरदावरी कराने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ है. यदि किसानों को खराब हुई फसल का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तो किसान और अधिक आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा.