हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Three Farm Laws Repealed: आज सिंघु बॉर्डर पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, इन पांच मुख्य मुद्दों पर होगी चर्चा

Three Farm Laws Repealed: आज सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Farmers Meeting at Singhu Border) होगी. इस बैठक में 5 मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी, जिससे किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Farmers Meeting at Singhu Border
सिंघु बॉर्डर पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

By

Published : Nov 21, 2021, 8:33 AM IST

सोनीपत: पीएम मोदी की ओर से तीन कृषि कानून वापस (Three Farm Laws Repealed) लेने की घोषणा के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए आज यानी रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक ये बैठक आज सुबह 11 बजे सिंघु बॉर्डर (Farmers Meeting at Singhu Border) शुरु होगी. इससे पहले शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय कमिटी की बैठक हुई. बैठक में किसानों की मुख्य मांगों पर विचार होगा. साथ ही शहीद किसानों के परिवार को मुआवज़े पर भी बात होगी.

बता दें कि ये बैठक शनिवार को होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से किसान नेताओं ने संयुक्त बैठक को स्थगित (Farmers Joint Meeting Postponed) कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक (Farmers Meeting at singhu Border) में मुख्य रूप से कानून वापस होने पर सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से मोर्चा हटाने के मुद्दे पर भी विचार होगा. वहीं इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा एमएसपी की मांग को लेकर आगे की रणनीति तैयार करना होगा.

ये पढे़ं- संयुक्त किसान मोर्चा कोर कमेटी की बैठक में हुआ फैसला, '29 नवंबर को संसद कूच होगा'

इस बैठक के मुख्य एजेंडे: सिंघु बॉर्डर पर होने वाली बैठक का सबसे अहम मुद्दा एमएसपी पर कानून (Law on MSP) बनाने की मांग है. इसके साथ दूसरा मुद्दा बिजली पर अध्यादेश की वापसी (Electricity Ordinance Withdraw) है. तीसरा मुद्दा पराली के मुकदमों की वापसी है. चौथा मुद्दा किसान आंदोलन के मुकदमों की वापसी और पांचवां मुद्दा आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग होगी.

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी पर विश्वास करें और प्रदर्शन छोड़ घर लौटें किसान: सीएम मनोहर लाल

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानून वापस लेने का फैसला (Farm Laws To Be Cancelled) किया है, जिसके बाद किसान इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बाएंगे.

ये भी पढ़ें-PM मोदी के तीनों कृषि कानून वापसी से पश्चिमी यूपी के किसान नाराज, जानिए क्या बोले अन्नदाता

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details