सोनीपत: शनिवार को खरखौदा में पीपली टोल प्लाजा पर किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में फैसला किया गया कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी संख्या में आठ मई को दिल्ली कूच करेंगे. दिल्ली पहुंचकर किसान पहलवानों के धरने का समर्थन करेंगे. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि दिल्ली कूच के दौरान अगर पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अच्छा नहीं होगा.
किसानों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग किसानों को पीटा है. वहां धरना दे रहे पहलवानों से बदसलूकी की है. इस महापंचायत का नेतृत्व कर रहे युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामी पहलवान कुश्ती फेडरेशन के चीफ और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. जिसे लेकर सोनीपत में महापंचायत बुलाई गई है.