हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन को दें समर्थन: किसान नेता - किसान नेता प्रतिक्रिया बीरेंद्र सिंह

किसान नेता राजेश दहिया ने चौधरी बिरेंदर सिंह से मांग की कि वो बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देकर किसानों का समर्थन करने आएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा, वरना वो धरनों से दूर रहें.

farmers leaders rajesh dahia said birendra singh resigns from bjp and supports the farmers movement
किसान नेता राजेश दहिया ने कहा कि बीरेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन को दें समर्थन

By

Published : Dec 18, 2020, 9:47 PM IST

सोनीपत: भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी को चौंका दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों का खुलकर समर्थन किया. जिसके बाद किसान नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है.

चौधरी बिरेंदर सिंह के बयान पर किसान नेता राजेश दहिया ने कहा कि चौधरी बिरेंदर सिंह का हम सम्मान करते हैं, क्योंकि वह छोटूराम के नाती हैं. अगर वह बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देकर किसानों का समर्थन करने धरनो पर आएंगे तो उनका समर्थन किया जाएगा, अन्यथा वह किसानों पर राजनीति ना करें.

किसान नेता राजेश दहिया ने कहा कि बीरेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन को दें समर्थन, देखिए वीडियो

चौ. बीरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन का किया समर्थन

बता दें कि बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का फैसला किया है. चौधरी बीरेंद्र सिंह इस फैसले का ऐलान रोहतक में एक प्रेस वार्ता कर किया है. उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत में भी बताया कि छोटूराम विचार मंच ने किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.

उन्होंने कहा कि वो दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सांकेतिक धरने देंगे. आसपास के किसानों को जागरुक करेंगे. चौधरी छोटू राम के नाम से रोष प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि आज वक्त है कि किसानों को जागरुक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details