हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने 5 घंटे तक जाम रखा KMP एक्स्प्रेस-वे - सोनीपत किसान खोला जाम

आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने सोनीपत में केएमपी को पांच घंटों के लिए जाम रखा. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

sonipat farmers jammed KMP
आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने पांच घंटे तक जाम रखा केएमपी

By

Published : Mar 6, 2021, 5:36 PM IST

सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को आज 100 दिन पूरे हो चुकें हैं. किसान आंदोलन के सेंचुरी लगाने पर किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि 6 मार्च यानी शनिवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे को जाम करेंगे और किसानों ने सोनीपत में केएमपी को जाम भी किया.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के 100 दिन: सिरसा में मनाया गया रोष दिवस, निकाली गई बाइक रैली

पांच घंटे केएमपी को जाम करने के बाद किसानों ने 4 बजे अपना धरना खत्म किया और जाम को खोल दिया. इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम दिल्ली की सीमाओं को छोड़कर नहीं जाने वाले.

आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने पांच घंटे तक जाम रखा केएमपी

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन: दिल्ली की सीमाओं पर 100 दिन पूरे, किसानों ने केएमपी को किया जाम

किसान नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन को गति देने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि सरकार हमारी मांगे जल्द से जल्द मान लें और किसानों इस आंदोलन को खत्म कर अपने-अपने घर वापस चलें जाए. किसानों ने कहा कि सरकार हमें कमजोर न समझें और जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details