सोनीपत:किसान संगठनों ने रविवार को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों को अलग-अलग सामाजिक संगठनों का भी साथ मिल रहा है. सोनीपत में तो सामाजिक संगठनों ने गांव बड़सावनी के पास गोहाना-सोनीपत स्टेट हाईवे को बंद कर दिया है.
यहां किसानों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर स्टेट हाईवे के बीच में ही धरना दे दिया है. किसानों ने पहले तो ट्रैक्टर लगाकर हाईवे ब्लॉक किया और फिर अपना धरना शुरू किया. धरना दे रहे किसानों का साफ कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.