सोनीपत: गोहाना में किसानों को समय पर गेहूं की पेमेंट नहीं मिलने पर किसान परेशान है. किसानों को पेमेंट के लिए आढ़तियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. एजेंसी की तरफ से अनाज मंडी में आढ़तियों के खाते में 25 अप्रैल तक की खरीद की राशि डाली गई थी, लेकिन इसके बाद भी इन किसानों को पैसे नहीं मिले हैं. व्यापारियों ने सरकार से किसानों की फसल का भुगतान करने की मांग की है.
अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राव राजेंद्र का कहना है कि आढ़तियों की न्याय व्यवस्था के अंतर्गत राशि सोसाइटी के पास भेजी थी, जहां बैंक के माध्यम से किसानों के खाते में पेमेंट ट्रांसफर होनी है. बैंक की तरफ से पेमेंट ट्रांसफर करने में देरी की जा रही है, जिससे किसान व्यापारी के पास पहुंचकर पैसे मांग रहा है.