हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुली अनाज मंडी में 'दम तोड़ते' किसानों की खुशहाली के दावे... - किसानों का अनाज

राई की अनाज मंडी में किसानों का अनाज खुले में पड़ा है. अनाज रखने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

खुले में पड़ी किसानों की मेहनत

By

Published : Apr 16, 2019, 3:12 PM IST

सोनीपत: चुनावों के दौरान किसानों के नाम पर वोट मांगे जाते हैं. किसानों का वोट पाने के लिए किसानों से कई बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनावी समर खत्म होने के बाद पार्टियां किसान को ही भूल जाती हैं. सोनीपत के किसानों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. किसानों से दावे तो कई बड़े-बड़े किए गए लेकिन हालात हम आपको बताते हैं.

खुले में बर्बाद होती 'अन्नदाता' की मेहनत

राई अनाज मंडी की तस्वीर
ये तस्वीर राई की अनाज मंडी की हैं. जहां किसानों का अनाज खुले में पड़ा है. ना तो अनाज के रख रखाव के लिए कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं. ना ही बारिश और धूप से बचाने के लिए कोई व्यवस्था. आलम ये है कि रात होने के बाद यहां अंधेरा छा जाता है क्योकि अनाज मंडी में लाईट तक की सुविधा नहीं दी गई है.

'फोटो खिंचाने आते हैं नेता'
मंडी में आए किसान नेताओं से नाराज नजर आए. उनकी माने तो नेता सिर्फ यहां फोटो खिचाने और वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है. किसानों ने बताया कि मंडी में उनके लिए ना तो बैठने की कोई सुविधा है और ना ही पीने की पानी की.

खुले में पड़ी किसानों की मेहनत

बारिश से लगता है डर !
गर्मी के इस मौसम में सभी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मंडी में जिन किसानों का अनाज रखा है वो यही दुआ कर रहे हैं की जबतक उनका अनाज यहां रखा है तब तक बारिश ना हो, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बारिश में उनका अनाज और मेहनत दोनों बर्बाद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details