हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा, बोले- हम किसी मैदान में प्रदर्शन नहीं करेंगे - haryana delhi border seal

पंजाब और हरियाणा से आए प्रदर्शनकारी किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर डेरा जमा लिया है. उधर दिल्ली पुलिस ने किसानों को बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत दी है. लेकिन सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान वहां नहीं जाना चाहते.

singhu border farmers protest
singhu border farmers protest

By

Published : Nov 27, 2020, 8:31 PM IST

सोनीपत: हरियाणा और पंजाब से आए किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर डेरा जमा लिया है. किसानों ने यहां लंगर की व्यवस्था भी कर ली है. किसानों के जमावड़े को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया है. वहीं अब सरकार ने किसानों को दिल्ली के निरंकारी मैदान में प्रदर्शन करने की अनुमति दी है. लेकिन किसान सिंघु बॉर्डर से सीधा दिल्ली जाना चाहते हैं. किसानों का कहना है वो किसी मैदान में बैठकर प्रदर्शन करेंगे.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा, देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट

ईटीवी भारत से बात करते हुए किसानों ने कहा कि वो कृषि कानूनों को रद्द करवाकर की जाएंगे, चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. किसानों का कहना है कि मोदी सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे.

ये भी पढ़ें-पलवल: हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हालात सामान्य

युवा किसानों ने बताया कि अगर नए कानूनों के तहत सरकार मंडियों को खत्म करना चाहती है. अगर मंडी बंद हो जाती है तो आढ़ती भी खत्म हो जाएंगे. आढ़तियों के साथ किसानों को बहुत पुराना भाईचारा है, अगर उनको रात में भी कभी लोन चाहिए होता है तो आढ़ती उनकी मदद के लिए खड़े होते हैं.

गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के काफिले को दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत दे दी गई है. किसानों को दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. हालांकि, किसान इस दौरान दिल्ली के किसी ओर इलाके में नहीं जा सकेंगे. साथ ही इस दौरान पुलिस किसानों के साथ ही रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details