सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किसानों ने बंद किया. अधिकतर जगहों पर बंद शातिंपूर्ण रहा, लेकिन कुंडली बॉर्डर पर प्रीतमपुरा गांव के ग्रामीणों और युवा किसानों के बीच आपस में ठन गई.
इस दौरान ग्रामीणों और युवा किसानों के बीच लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थर भी चले. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.
ये भी पढे़ं-हाईवे पर धरना दे रहे किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि शांतिपूर्ण तरीके से इस भारत बंद को सफल बनाएं और जरूरी सेवाओं के वाहनों को ना रोकें. उन्होंने कहा कि उसके अलावा स्थानीय लोगों को भी आने जाने दें.
कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि अभी तक कोई भी शिकायत किसी भी तरफ से नहीं मिली है. अभी किसानों और ग्रामीणों से बात की जा रही है, ताकि मामले को शांत किया जा सके. उन्होंने कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है.